हिंदी भाषा में अपनी श्रेष्ठ और भावपूर्ण कहानियों के लिए जानी जाने वाली लेखिका अंजना वर्मा जी का जन्म 12 फरवरी 1954 में मोतिहारी बिहार में हुआ है |इन्होंने हिंदी की विविध विधाओं में अपना लेखन किया है |जिनमें प्रमुख है कविता,कहानियां , आलोचना, निबंध, यात्रावृत्त और बाल साहित्य| साहित्य के विविध सम्मान से इन्हें अलंकृत किया जा चुका है , जिनमें प्रमुख है साहित्यकार रमण सम्मान, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान ,शब्द साधना सम्मान आदि |
Reviews for: Kaun taar se bini chadariya part-1 (कौन तार से बीनी चदरिया)-1