युवा संदीप और प्रतीक्षा की मुलाकात एक बस में होती है|संदीप ऑफिस में कार्यरत है ,प्रतीक्षा को भी उसी ऑफिस में अपने काम के सिलसिले में जाना है |जब दोनों में बातों का सिलसिला शुरू होता है ,तो उन्हें एहसास होता है कि उनका जीवन एक समान है |क्या है संदीप और प्रतीक्षा के जीवन की समानता? संजय विद्रोही की भाव- विभोर कर देने वाली कहानी हम एक से, सुनते हैं पूजा श्रीवास्तव जी आवाज में
Reviews for: Hum ek se (हम एक से )