नोबेल पुस्कार विजेता, विश्व -प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कहानियों से चुनी नई श्रेष्ठ कहानियां गाथा आपके लिए लेकर आया है बांग्ला भाषा में | इन कहानियों में सामाजिक किस्सों को प्रभावी ढंग से चित्रार्थ किया गया है गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की कहानियों में बांग्ला संस्कृति की छाप स्पष्ट रूप से दिखाई देती है | उनकी कहानियों में बांग्ला संस्कृति के सभी रीति रिवाज, उनके संस्कार ,त्योहार, पहनावा सभी उत्कृष्ट रूप से समाज के सामने रखा गया है ।जो निश्चित तौर पर आनंदित करेगा।
Reviews for: रविंद्र नाथ टैगोर की लोकप्रिय बांग्ला कहानियां