इनका जन्म और शिक्षा कानपुर, उत्तर प्रदेश से है । विज्ञान की छात्रा रहने के साथ ही साहित्य में भी गहरी रुचि रखती हैं।अभी गोरखपुर में अपने परिवार के साथ रहती है । गाथा में आपको इनकी भावपूर्ण आवाज़ कई कहानियों में सुनने को मिलेगी ।
(Use Cropper to set image and use mouse scroller for zoom image.)