इब्ने सफी (1928-1980) भारतीय उपमहाद्वीप के उर्दू साहित्य के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाले और सबसे लोकप्रिय लेखक ,उर्दू कवि जो बाद में उर्दू में जासूसी उपन्यासों के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध लेखक बन गए, जिन्होंने पहले असरार नारवी के नाम से उर्दू कविता लिखी थी। रहस्यमई और रोमांचक कथाओं के बादशाह इब्ने सफी के कथाओं के मुख्य पात्र इंस्पेक्टर फ़रीदी और सार्जेंट हमीद इब्ने सफी की अपनी रचना थे।
Reviews for: Ibnesafi